रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । सभा भवन में सात निश्चय योजना को लेकर पंचायत राज्य पदाधिकारी अमर पासवान के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे नल जल योजना के समीक्षा की गई ।जिसमे सभी लोगो से कहाँ गया की नलजल योजना के तहत घर घर पानी आपूर्ति करने की ब्यवस्था सुनिसचित की जाय कही भी गड़बड़ी मिलने पर करवाई की जाएगी बैठक में कनीय अभियंता लेखा पाल कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
