रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा | प्रखंड के रामनगर गाँव में तीस एकड़ खेत में मैनर का पानी फ़ैल जाने से लाखो रुपये का रबी के फसल जल्पलावित हो गया जिसके कारण दर्जनों किसानो के कमर टूट गए कृष्णपुर मैनर का पानी रामनगर गाँव के दर्जनों किसान के खेत में जा घुसा जिसमे पूर्व से गेहू चना मटर सरसों की खेती किया गया था पानी के कारन नष्ट हो गया प्रभावित किसानो में ललन सिंह कामेश्वर चौहान युगेश चौहान हनुमान सिंह जगत सिंह मुन्ना सिंह बबन चौधरी सुरेन्द्र सिंह जय सिंह भुनेश्वर सिंह कई किसान के खेत में पानी जाने से फसल बर्बाद हो गयी इस सम्बन्ध में किसानो ने आपदा मत से क्षति पूर्ति दिलाने की मांग की है ।
