रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड के सभागार भवन गोडारी में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें समाज कल्याण विभाग , बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से वैसे बच्चों को लाभ दिया जाता है । जो संकट ग्रस्त है उनकी देखभाल एवं संरक्षण की व्यवस्था की जाती है । उनकी शिक्षा , पोषण और स्वास्थ्य के लिए उन्हें परवरिश योजना तथा प्रयोजन योजना से जोड़ा जाता है । इसमें 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है । दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के माध्यम से जिन बच्चों को जन्म के बाद फेक दिया जाता है । उन्हें कानूनी रूप से वैसे माता पिता को गोद दिया जाता है जिनकी कोई संतान नही हो । मौके पर उपप्रमुख निशा भारती , मोहम्मद निजामुद्दीन सदानी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी , कुमारी पूजा पांडेय परिषद , मुन्ना यादव , जिला परिषद अभिभावक मनोज तिवारी ,सीडीपीओ कलावती कुमारी , बीईओ परमानंद शर्मा , पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network