बिजली के चोरी के विरूद्ध अभियान तीसरे दिन भी जारी।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगों पर विभाग द्वारा नकेल कस दी गयी है । अभियान के तीसरे दिन गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया । कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतोष कुमार अपने कर्मियों के साथ बिक्रमगंज के आस्कामिनि नगर में शिवकुमारी देवी पति कमल सिंह एल.टी. लाइन में सर्विस तार जोड़कर 1 एच. पी. का मोटर चलाते पकड़ा गया । जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया । जिसमें 27736/- रुपए जुर्माना लगाया गया । वहीं कनीय विद्युत अभियंता संझौली दीपक कुमार ने मसोना टोला में रजनीकांत पिता राणाप्रताप सिंह के मुर्गा फॉर्म में विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा । जिस पर 61 , 426 रुपए जुर्माना लगाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network