थानाध्यक्ष सहित छह लोगों ने जख्मी व्यवसायी को दिया ब्लड|

गोली कांड में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के इटवां गांव के पास अपराधियों की गोली से जख्मी स्वर्ण व्यवसायी की हालत में सुधार है । बिक्रमगंज निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी मात्रा में ब्लड स्त्राव हो गया था । लेकिन तत्काल कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव और अन्य पांच लोगों के ब्लड डोनेट किये जाने से जख्मी को बचाया जा सका । जख्मी के पिता ललन सोनी ने बताया कि कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव , नोनहर निवासी मिक्की राज, गोड़ारी निवासी ललन प्रसाद, उमेश शर्मा, राज सोनी, बुढ़वल निवासी अंकित सिंह ने तत्काल पहुंचकर अपना ब्लड दिया । जिससे मेरे बेटे की जान बच गई । यदि ब्लड की व्यवस्था नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था । बिक्रमगंज डीएसपी राज कुमार ने बताया कि जख्मी के पिता ललन सोनी जो घटना के समय जख्मी के साथ एक ही बाईक पर थे । उनके बयान पर अज्ञात लूटेरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गौरतलब हो कि बिक्रमगंज से शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर ललन सोनी अपने बेटे अनिकेत सोनी के साथ अपने गांव गोड़ारी जा रहे थे । इसी क्रम में इटवां गांव के पास दो मोटर साइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने ओवर टेक कर रोकने का प्रयास किया । जब व्यवसायी नहीं रूके तो गोली मार कर फरार हो गये । अपराधियों की गोली से अनिकेत सोनी जख्मी हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network