
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2024 : तिलौथू थाना क्षेत्र के सासाराम-तिलौथू मुख्य पथ पर हुरका गाँव के समीप बाईक और टेंपू के बीच जोरदार टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान बाबूगंज निवासी स्व. विकाउ चौधरी के पुत्र कुश कुमार और महराजगंज निवासी संजय चौधरी के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल बाबूगंज निवासी गोपाल सिंह के पुत्र सरोज कुमार को तिलौथू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपू और बाईक की टक्कर बहुत ही जोरदार थी। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजने की प्रक्रिया की जा रही है वह इस घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र शोक के लहर है। वहीं इस घटना के बाद प्रजनन करो रोग का बुरा हाल है। वही घटनास्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दे रहे हैं।
