सदर अनुमंडल कार्यालय में जब्त वाहनों की हुई नीलामी, तीन लोगों ने लगायी बोली|
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 58 के अंतगर्त सदर अनुमंडल के विभिन्न पुलिस थाना कांडों एवं मध निषेद विभाग द्वारा उत्पाद वादों में जब्त एवं अधिग्रहित की गयी वाहनों की निलामी खुले डाक के द्वारा गुरूवार को सदर अनमुंडल कार्यालय में हुई| जिसमें कुल सात वाहनों की निलामी हुई| इसके लिए तीन आवेदकों ने बोली लगायी| इसकी जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न पुलिस थाना कांडों एवं मध निषेद विभाग द्वारा उत्पाद वादों में जब्त एवं अधिग्रहित की गयी वाहनों की निलामी खुले डाक के द्वारा की गयी| जिसमें कुल 1420500 रूपये में छह बाईक व एक स्कॉपियों की नीलामी हुई| इसलिए तीन लोगों ने बोली लगायी थी| उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए 35 वाहनों की सूची तैयार की गयी थी, जिसमें बाइक से लेकर कार, पीकअप, बोलोरो, स्कॉपियों एवं ट्रक था| इसमें से सात की नीलामी होने के बाद अब अगले नीलामी 11 एवं 14 जनवरी को होगा|
