नए जिलाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार |

सासाराम। रोहतास जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में निवर्तमान डीएम पंकज दीक्षित ने धर्मेंद्र कुमार को कार्यभार सौंपते हुए पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दीं। श्री कुमार इससे पूर्व जमुई जिले में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संक्षिप्त वार्ता के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में चल रही विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात इन्हें तय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। जिससे विकास कार्यो में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी सामंजस्य के साथ अपने कार्य संपादित करेंगे। जिले के लोगों को सरकार की प्रत्येक योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उनके सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास तथा क्षेत्र की जनता को भरपूर सहयोग किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के इस दौर में जिले की यातायात, सफाई एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं डीएम ने जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभी विभागों का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए।

मां ताराचंडी दरबार में नवनियुक्त डीएम ने टेका मत्था |

रोहतास जिले के नये जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचते हीं माँ ताराचंडी धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना के साथ मंदिर परिसर की भव्यता का निरीक्षण किया तथा परिसर की साफ-सफाई एवं सुविधाओं को देखकर मंदिर कमेटी की सराहना भी की। इस दौरान डीएम ने धाम के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। धाम परिसर में डीएम के आगमन पर बीजेपी के पूर्व विधायक सह धाम के संरक्षक जवाहर प्रसाद, मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रविरंजन सिंह डिंपू व महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू ने उनका स्वागत किया तथा धाम कमेटी की तरफ से माता की चुनरी एवं तैल्यचित्र भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network