डालमियानगर : चार दिन बाद इद्रपुरी थाना क्षेत्र से एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया,थानाध्यक्ष सफराज हुसैन ने बताया कि अमझौर थाना क्षेत्र के ग्राम भदशा निवासी नरेश सिंह उर्म करीब 55 वर्ष दिनांक 31/12/2020/ को सोन नदी में भैस चराने गए हुए थे शाम तक नहीं लौटे तो परिजन ने अमझौर थाने में लापता होने की सूचना दर्ज कराया गया था, इद्रपुरी थाना क्षेत्र के डिलिया पुल के निचे से शव सोमवार की अहले सुबह बरामद कर यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया|
