संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत तिलई गांव में श्री राघवेंद्र रामलीला एवं संगीत मंडल चंदौली (उत्तरप्रदेश) से आए कलाकारों ने श्रीराम-सीता विवाह के साथ परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन किया । श्रीराम-सीता का विवाह देख लोग भावविभोर हो गए । उक्त रामलीला मंडली के प्रोपराइटर जसवंत व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 26 दिसम्बर से चल रहे रामलीला मंचन में रविवार को लगभग 8 बजे रात्रि में आयोजित रामलीला में परशुराम-लक्ष्मण संवाद के साथ श्रीराम-सीता विवाह का मंचन किया गया । पुष्प वाटिका में भगवान श्री राम व सीता के मिलन के पश्चात प्रकृति ने दोनों के ही मिलन का मार्ग तय कर लिया था । पुष्प वाटिका में श्रीराम-सीता के मिलन पर तुलसी दास ने लिखा है संग सखी सब सुभग सयानी, गावहिं गीत मनोहर बानी। पुष्प वाटिका की प्रस्तुति के बाद कलाकारों ने श्रीराम-सीता के साथ लक्ष्मण , शत्रुघ्न व भरत के विवाह का मंचन किया । चारों भाईयों का विवाह देख लोगों की आंखे भर आई। विवाह गीत से पंडाल गुंजायमान हो उठा। इसके बाद राम कलेवा आदि का भी मंचन किया गया। राम कलेवा के दौरान मिथिला नगरी की महिलाओं ने परंपरा के मुताबिक गारी गीत की प्रस्तुति की। श्रीराम-सीता का विवाह देख लोगों की आंखे भर आई। विवाह के बाद चारों भाई अयोध्या नगरी पहुंचे। जय सिया-राम के जयकारे से समूचा पंडाल गूंज उठा। उक्त रामलीला मंडली में ब्यास जय शंकर चौबे, अर्जुन यादव, सोनू गिरी, सिपाही गिरी, भीम पांडे सहित 12 कलकार शामिल थे। वही इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक अटल बाबा, बृजेश पांडे , सहयोग के रूप में पप्पू सिंह, राकेश सिंह, श्री भगवान सिंह, सोनू ,भद्दु सिंह ,दुधनाथ चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
