सोमवार को विद्यालय में विद्यार्थियों के चेहरे पर दीखा रौनक|

कोरोना महामारी के कारण नौ महीनों से घर पर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे विद्यार्थी|

सासाराम, 04 जनवरी। एक लम्बे समय से घर पर बैठे विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान और रौनक लौट आई है। विद्यालय खोलने के लिए सरकार के आदेश को ध्यान में रख यहाँ की चर्चित शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल के प्रांगण में सोमवार को विद्यार्थियों ने पहली दफा कदम रखा। ऑनलाइन पढ़ाई से विद्यार्थी ऊब चुके थे। अब वे कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए तथा अपने चेहरे पर मास्क लगाये हुए पूर्व की तरह विद्यालय में पढ़ने के लिए कदम रखा। जहाँ रविवार को ही विद्यालय के हरेक वर्ग, शौचालय, पेयजल स्थान, कार्यालय कक्ष, वेटिंग एरिया को अच्छी तरह सैनिटाइज करा दिया गया था।

विद्यालय में वर्ग नौवीं से बारहवीं तक के सिर्फ 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ऑड – इवेन क्रमांक के अनुसार उपस्थित होने की सूचना जारी की गई है। विद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का कक्षाओं में जाने से पूर्व सबसे पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग में कोई भी विद्यार्थी अस्वस्थ नहीं पाया गया। विद्यार्थियों को कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन कर विद्यालय में जगह – जगह लगाये गये सैनिटाइजर मशीन से अपने हाथों को सैनिटाइज करने की बातें भी बतायी गयी। साथ ही उपस्थित सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने चेहरे पर हर समय मास्क लगाने की हिदायत भी संत पॉल स्कूल के प्रबंधन द्वारा दिया गया।

क्या कहते हैं विद्यालय के चेयरमैन :

एक लम्बी अवधि के उपरांत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को देख यहाँ के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा भावुक हो उठे। उन्होंने विद्यार्थियों की बर्बाद हो रही पढ़ाई पर एक तरफ जहाँ चिंता जताया वहीं दूसरी तरफ अपने बीच विद्यार्थियों को पाकर काफी खुश नजर आयें। उन्होंने बताया कि पठन-पाठन के साथ यहाँ अध्ययनरत्त विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छी रहे इसको ध्यान में रख बिहार सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए पचास प्रतिशत विद्यार्थियों को ही ऑड – इवेन क्रमांक के अनुसार उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

विद्यार्थियों ने क्या कहा :

दस महीने के उपरांत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों में क्रमशः जूसी राय, अनिमेष, अनुभव, अंजली, तनिष्क, स्नेहा, स्वेता, सत्यम, अनुज्ञा, तान्या, गौतम, प्रथम, रीषभ श्रीवास्तव एवं रोहिन वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज से हमलोग ऊब चुके थे। आज पहली बार हमलोग विद्यालय में पढ़ने के लिए आयें हैं जो काफी अच्छा लग रहा है। शिक्षकों के सम्मुख होकर कक्षाओं में पढ़ाई करने से सबसे बड़ा लाभ यह है कि हम सभी अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं की बातों को स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं। पठन – पाठन से संबंधित कोई भी शंका का समाधान बेहिचक कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेज करते समय अक्सर नेटवर्क गायब हो जाने के कारण हमलोगों की पढ़ाई बाधित हो जाती थी,जो अब नहीं हो रही है। प्रथम चरण में सीनियर क्लासेज कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय खोलकर पढ़ाई कराये जाने के बिहार सरकार के आदेश का विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए हर संभव विद्यालय परिसर में कोविड 19 से बचाव हेतु सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए तत्पर रहने की बातें कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network