करगहर। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को करगहर पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगे भी वैसे लोग जो ठंड से प्रभावित हो रहे हो और अपने से कंबल खरीद नहीं सकते उनके बीच कंबल वितरित के लिए तत्पर रहूंगी। साथ ही पंचायत में अलाव का भी व्यवस्था किया जाएगा। कंबल वितरण समारोह में मुखिया पुत्र सह समाजसेवी लालाबाबू कुमार सहित पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
