स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

संवाद सूत्र करगहर रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के बैरी बांध गांव में रविवार को समाजसेवी स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट बक्सर जिले के तिवाय एवं रोहतास जिले के सिंदूपुर क्रिकेट टीम के बीच शानदार मैच खेला गया। खेल 16-16 ओवर का खेला गया। सबसे पहले शिवाय की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 102 रन बनाने का लक्ष्य खड़ा किया। वही हिसिंदूपुर की टीम 15 वे ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस तरह तिवारी टीम को विजेता घोषित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि दिनारा विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया वही कल घर विधानसभा के विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन तो है ही साथ ही आपसी भाईचारा बनाए रखने का मंत्र भी है। कमिटी के लोगों ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर पूर्व प्रमुख विजेंद्र यादव, गुलबासो पांडेय, मनोज कुमार यादव, इंजीनियर कमलेश सिंह, मंटू प्रसाद गुप्ता, जय गोपाल यादव, विष्णु दत्त तिवारी, राजू पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network