बिक्रमगंज । नासरीगंज बालू घाट पर बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर अधिकारियों ने 10 ट्रक को किया जब्त । इस संबंध में जानकारी देते हुए नासरीगंज अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह एवं आफताब अंसारी , थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाकर ओवरलोडेड बालू लदे 14 चक्का का दो ट्रक को जब्त किया गया । साथ ही साथ 8 ट्रक लोडिंग के फिराक में बालू घाट पर खड़ा था । नासरीगंज अंचलाधिकारी ने बताया कि कुल 10 ट्रक को जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर आलाधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है । उन्होंने बताया कि जब्ती 10 ट्रक को स्थानीय थाना के निगरानी में रखा गया है ।
