बिक्रमगंज । नासरीगंज पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के नेतृत्व में सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपराधिक गतिविधियों के ऊपर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा सघन रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच किया जा रहा है । थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार समय-समय पर चलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का डिक्की खोलकर जांच किया जा रहा है । साथ ही साथ वाहनों से संबंधित सभी कागजात , सीट बेल्ट एवं हेलमेट का भी जांच किया जा रहा है । मौके पर थाना के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
