संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने के लिए आवास पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह , आवास सहायक ने लोगों को चिन्हित कर वर्ष 2019 -20 20 में 185 जरूरतमंद लोगों के लिए लक्ष्य रखा था। जो पूरा होते नजर आ रहा है । प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 150 जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया जा चुका है । जो लक्ष्य का 81.08 प्रतिशत है। प्रखंड आवास पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 -1920 में 185 जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का लक्ष्य रखा गया था । लेकिन 31 दिसंबर 2020 तक प्रखंड क्षेत्र के 150 जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है । लक्ष्य के अनुसार शेष बचे 35 जरूरतमंद लोगों को भी जनवरी माह अंत तक आवास योजना का लाभ दे दिया जाएगा ।
