
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 नवंबर 2023 : दिनांक 22.11.2023 को सुबह करीब 07.30 बजे आरपीएफ़ सासाराम के अधिकारीगण व जवानो साथ बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती चंदा गुप्ता के द्वारा निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12987 अप (सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) में पीछे के सामान्य कोच में कुछ नाबालिक बच्चों को बाल श्रम हेतु ले जाते हुए 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

उक्त तीनों बच्चों को दो व्यक्तियों के साथ संदिग्ध हालात में पाकर पूछताछ करने पर पता चला कि एक व्यक्ति पन्नालाल रघुवंशी उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दरबार रघुवंशी निवासी ग्राम कठवन, थाना गोविंदपुर, जिला नवादा (बिहार) जो दो बच्चों को क्रमश: 1. नीतीश कुमार उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र सुरेंद्र मांझी निवासी ग्राम कठवन, थाना गोविंदपुर, जिला नवादा (बिहार) तथा 2. गौतम कुमार उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र इंद्रदेव राम निवासी ग्राम कठवन, थाना गोविंदपुर, जिला नवादा (बिहार) को बाल मजदूरी हेतु भीलवाड़ा लेकर जा रहा था जो उक्त गाड़ी से गया से अजमेर स्टेशन की यात्रा कर रहे थे वहां से बस पकड़कर भीलवाड़ा जाते तथा दूसरा व्यक्ति राजू मंडल उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विशु मांझी निवासी ग्राम पंचरतन,थाना डोभी ,जिला गया बिहार जो एक नाबालिक बच्चा महेंद्र कुमार उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र हरिमंडल निवासी ग्राम पचरतन, थाना डोभी, जिला गया (बिहार) को बाल मजदूरी हेतु मेहसाना लेकर जा रहा था। बाद मामला संदिग्ध पाकर नाबालिक तीनों बच्चों वह दोनों लेकर जानें वाले व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई हेतु गाड़ी से सासाराम स्टेशन पर नीचे उतारा गया बाद संयुक्त रूप से नियमानुसार बच्चों की प्रेम पूर्वक काउंसलिंग व पूछताछ की गई।

पूछताछ में जांच में पाया गया कि पन्नालाल रघुवंशी पता उपरोक्त दोनों बच्चों नीतीश कुमार तथा गौतम कुमार को भीलवाड़ा में बोतल के ढक्कन बनाने के कार्य के लिए अपने खर्चे पर लेकर जा रहा है। जिनके परिजन को 1000-2000 रुपए एडवांस देकर ले जाया जा रहा है । उक्त बच्चों को एक बंद कमरे में सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बोतल के दक्कन बनाने का काम करवाएगा तथा उसके बदले बच्चों को प्रति माह 12000/- रुपए दिया जाएगा तथा दूसरा व्यक्ति राजू मंडल पता उपरोक्त नाबालिक बच्चा महेंद्र कुमार को मेहसाना में कार्टून की गाडियों को लोडिग तथा अनलोडिंग करवाने के कार्य के लिए लेकर जा रहा था तथा उक्त के परिजन को पैसे का लोभ लालच देकर एडवांस में 2000-3000 रूपए देकर ले जाना बताया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा बच्चों के बच्चों के माता-पिता को बहला फुसलाकर पर लोगों में लालच देखकर लेकर जाना पाया गया तथा आगे बच्चों ने बताया कि हमें और हमारे माता-पिता ने काम करने वाली जगह तथा कारखाना को नहीं देखा है। बाद तीनों नाबालिक बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन सासाराम को सही सलामत सुपुर्द किया गया तथा बाल मजदूरी करने के लिए ले जाने वाले बाल तस्कर पन्नालाल रघुवंशी पता उपरोक्त तथा राजू मंडल पता उपरोक्त को जीआरपी सासाराम को उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
