सासाराम : नए वर्ष के पहले दिन को लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया. शुक्रवार की सुबह लोगों ने मंदिरों जाकार नये वर्ष में सुख समृद्धि की कामना की. मां ताराचंण्डी धाम के साथ शहर के प्रमुख देवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. उधर इंटरनेट के दौर में नववर्ष पर शहर और गांव का फासला मानो मिट सा गया . घड़ी की सूई गुरूवार की रात के 12 बजते ही गांव से लेकर शहरों तक लोगों के मोबाईल घनघनाने लगे. मोबाईल पर शुरू हुआ नववर्ष की शुभकामना और बधाईयों का सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक चलता ही रहा. इसके अलावा वाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर पर भी बधाईयों का सिलसिला जारी रहा. लोग तरह-तरह के मैसेजों का मोबाईल और लैपटॉप से आदान-प्रदान करते रहे और नए वर्ष की अपनी शुभकामना देते रहे. नववर्ष के अवसर पर मोबाईल नेटवर्क भी लुकाछिपी करता रहा. ऐसे में एक-दूसरे तक संदेश पहुंचाने में इंटरनेट लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ।

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ।
नववर्ष का स्वागत शहरी लोगों ने भी अलग-अलग तरीके से किया. इस अवसर पर कई लोगों ने जिले के देवालयों में पहुंच पूजा-अर्चना की. शहर के दक्षीणी पूर्वी क्षोंर पर मां ताराचंण्डी धाम , कुराईच महाविर मंदिर सहिम छोटे बडे मंदिरों में जाकर भी लोगों ने पूजा अर्चना की और नए वर्ष की मंगलकामना की. वहीं, बड़ी तादाद में लोगों ने जिले के प्रमुख पिकनिक स्पोटों पर प्रस्थान किये. न्यू ईयर के मौके पर शहर के लेकर गांव तक लोगों में खुशी का माहौल रहा.
नए साल के पहले दिन लोगों ने मनाया पिकनिक ।
नए साल के पहले दिन को लोगों ने अपने-अपने तरीके से यादगार बनाया। कई लोग अपने परिवार संग पिकनिक मनाने निकले। कोई दुर्गावती जलाशय तो कोई रोहतास किला की ओर रूख किया। मौसम ने भी लोगों का साथ दिया।
