
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अक्टूबर 2023 : सासाराम : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैंकिंग संस्थाओं के पदाधिकारियों, चैम्बर आफ कामर्स, स्वरोजगार व व्यापार करने के लिए इच्छुक आवेदकों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें डीएम ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग बैंकों द्वारा निर्गत किये जाने वाले ऋण के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के अधिकांश बैंकों के पास अलग-अलग योजनाओं के तहत आवेदकों के स्वरोजगार ऋण के आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक लंबित रखा जा रहा है. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजकी व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सभी बैंकों को ससमय लंबित आवेदनों का निष्पादन करने और ऋण का वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने सभी बैंकों को कड़ा निर्देश दिया कि आमजन व उनके ग्राहकों के साथ सौम्य व्यवहार करें और जनहित में आसान तरीके से लोगों को बैंकिंग सेवाओं की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें.

वहीं डीएम ने कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को सभी बैंकिंग संस्थाओं के साथ बैठक की जाएगी और बैंकिंग संस्थान शत प्रतिशत नियमानुसार आवेदनों का निष्पादन करते हुए बैठक में भाग लेंगे. यह भी बताया गया कि जो बैंकिंग संस्थान स्वरोजगार के लिए इच्छुक लोगों को विशेष कर युवाओं को तथा अन्य ग्राहकों को अनावश्यक परेशान करेंगे और अनावश्यक रूप से उनके आवेदनों को लंबित रखेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रस्ताव दिया जाएगा. जो बैंकिंग संस्थान बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनको प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया जाएगा.
