डेहरी ओन सोन : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सरकार के द्वारा बाल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही सभी योजनाओं के क्रियान्वयन प्रखंड में तेजी से कराने का निर्णय लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बाल संरक्षण अधिनियम का अनुपालन प्रखंड में शक्ति के साथ किया जाएगा तथा बाल मजदूरी कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के जो भी बच्चे होटलों मोटर गैरेजो दुकानों ईट भट्ठो सहित तमाम प्रतिष्ठानों कल कारखानो में मजदूरी करते हैं उन्हें श्रम विभाग द्वारा गठित ढाबा दल, बाल संरक्षण समिति के सहयोग से मुक्त कराएगा एवं उन बच्चों का पुर्नवास कराया जाएगा । मुक्त कर आ गया वैसे बाल श्रमिक जिनके माता-पिता नहीं है उन्हें बाल संरक्षण केंद्र में भेजा जाएगा। जहां सरकार के द्वारा उनकी देख रखी जाएगी। बाल संरक्षण को लेकर प्रमुख की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा भी नवजात शिशु अनाथ बच्चों बाल श्रमिकों को चिन्हित कर केंद्र तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा वही बैठक में सुमन समाज समिति के सचिव उर्मिला बहन ने बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी तथा बाल श्रमिकों को कैसे मुक्त कराया जाए तथा उनका पुनर्वास कैसे कराया जाए इस पर प्रकाश डाला। बैठक में उप प्रमुख रामचंद्र सिकरीवाल बाल विकास पदाधिकारी कुमारी पुष्पा डॉ अनुज कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।
