बिक्रमगंज (रोहतास)। नए साल में किसानों के लिए सरकार के द्वारा कुछ अच्छा होने के संकेत मिल रहे हैं । सिंचाई की सुविधा से परेशान किसानों के लिए अब बिहार सरकार एक नई योजना के तहत कृषि विभाग , लघु सिंचाई, विद्युत विभाग एवं नलकूप के संयुक्त तत्वाधान में 4 एवं 5 जनवरी 2021 से कार्यशाला एवं प्रशिक्षण होना है । इसके बाद 8 एवं 9 जनवरी 2021 से नलकूपों का सर्वे का कार्य चारों विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुरू होगा । इसके बाद प्रतीक्षारत एवं नए किसानों के लिए नलकूप की संचालन की व्यवस्था मुहैया करा दी जाएगी । उपरोक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यपुरा प्रभात सिंह के द्वारा दी गई । उन्होंने बताया कि पूर्व में मिलने वाली सरकारी सहायता की राशि पर अभी कोई नई जानकारी नहीं आई है । क्योंकि रिपोर्ट हम लोग भेज देते हैं और सरकारी सहायता सरकार के जिम्में है । उन्होंने बताया कि नए नलकूप के संचालन से लेकर विद्युत संबंध जोड़ने तक का कार्य एक साथ समन्वित रूप से सरकार कराने जा रही है । मालूम हो कि सिंचाई के क्षेत्र में किसानों को हो रही परेशानी के मद्देनजर सरकार ने “हर खेत को पानी” नामक नवीन योजना चलाकर सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्यक्रम चलाने जा रही है । इससे किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी हद तक दूर होगी एवं किसान खुद की व्यवस्था से अपने खेतों में पानी पहुंचा पाएंगे । सरकार की इस नवीन योजना नए साल में किसानों के लिए एक सौगात के रूप में प्राप्त होने वाली है ।
