
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : सासाराम : जिले के कोचस प्रखंड के सैकड़ों पर्चा धारियों को करीब 1984 वर्ष में जमीन बंदोबस्ती के लिए पर्चा मिला था. लेकिन, अब भूधारी माफियाओं द्वारा उन्हें जबरन जमीन से खदेड़ा जा रहा है. जिससे पीड़ित भूमिहीन जिला प्रशासन से जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगा रहे है. इसको लेकर सोमवार को कोचस अंचल के सैकड़ों पर्चा धारियों ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने व बेदखल हुए भूमि पर कब्जा के लिए अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के सदस्य सह भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे.

इस दौरान समाहरणालय में डीएम नहीं रहने के कारण अपर समाहर्ता (एडीएम) से मिलकर हाई कोर्ट के निर्देश के पालन करने सीलिंग की जमीन को पुनः जांच कर पर्चा धारियों को दखल दिलाने की मांग किया. एडीएम से गुहार लगाते हुए पर्चाधारियों ने कहा कि कोचस अंचल अंतर्गत ग्राम कुचला के 88 पर्चाधारी को 1984 में प्रशासन की ओर से बंदोबस्ती प्रचार निर्गत किया गया था और दहानी भी कराया गया था. लेकिन, उसके बाद भूधारी गुंडों द्वारा जबरदस्ती पर्चा की जमीन से पर्चा धारियों को खदेड़ दिया और जमीन कब्जा कर लिया है. इसी तरह जिला में आवासीय परीक्षा एवं कृषि कार्य के दिए गए पर्चा से बेदखल कर भूमिहीनों को भूमि से भगाया जा रहा है. सरकार की कड़ी निर्देश के बाद भी नीचे से ऊपर तक अधिकारी दबंगों के पक्ष में खड़े हो गए हैं. पर्चाधारी को कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.

इसको लेकर भाकपा माले के जिला सचिव श्री बैठा स्पष्ट रूप से प्रशासन को चेतावनी दिया कि पर्चा धारियों को अविलंब भूमि पर कब्जा दिलाया जाए. प्रशासन व पुलिस इस पर ध्यान दें, नहीं तो पर्चा धारियों को दखल दिलाने के लिए भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता को दखल दिलाने के लिए स्पेशल फोर्स का गठन कर गुंडों को खिलाफ पर्चा की भूमि से हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया जाएगा. मौके पर राहुल, श्याम सुंदर पाल, राजेश बैठा, छोटूराम, काशी चौहान, पप्पू चौहान, बांके बिहारी चौहान, सीलोचन राम, श्री भगवान पासवान, सरस्वती देवी, गुलरिया देवी, बिंदा देवी आदि उपस्थित थे.
