संझौली (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के औराई गांव में शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा संझौली के तत्वाधान में भाकपा माले विधायक अरुण सिंह के नेतृत्व में एक बैठक कर सदस्यों ने रैयत खेती किसान बचाओ कॉरपोरेट लूट का राज मिटाओ नारों के साथ सरकार के विरोध में आक्रोश जताया । बैठक में तीनों कृषि बिल कानून व प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए 29 दिसंबर को राजभवन मार्च का फैसला लिया गया । बैठक में माले के प्रखंड सचिव रविशंकर राम, विजेंद्र पटेल ,कमलेश कुमार, धनजी पासवान, ठेगू पासवान, पूर्व प्रमुख पवन सिंह सहित दर्जनों सदस्य मौजुुद थे ।
