
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : पटना/नवादा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज यहां बिहार विधानसभा गेट नंबर 1 पर समान काम समान वेतन के लिए एक दिवसीय महाधरना का आयोजन हुआ। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में यह धरना का कार्यक्रम हुआ। संघ के नवादा जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद के नेतृत्व में 400 शिक्षकों का जत्था महाधरना में शिरकत किए। संगठन के प्रति एकता का परिचय दिए।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहे हैं। हमलोगों की मांग जायज है। सरकार इसे जल्द पूरा करें, नहीं तो आने वाले चुनाव में शिक्षक संघ सबक जरूर सिखाएगा। वही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री पर जमकर भड़ास निकाली। आज शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षक संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। राज्य के सभी जिलों से इस धरना में शिक्षक शिरकत किए ।वही शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल अपने क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन भी दिया और शिक्षकों की मांग को पूरा किया जाए। वही सुंदरा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार वियोगी उर्फ बबलू ने जमकर भड़ास निकालीऔर कहा कि मुख्यमंत्री के गलत रवैया के कारण शिक्षकों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शिक्षक संघ द्वारा सबक जरूर सिखाएगा। शिक्षक खुशहाल नहीं रहेंगे तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे होगी। एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है वही दूसरी ओर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है ।

शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा । संघ के रोह प्रखंड के अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव कृष्ण नंदन प्रसाद, अजीत कुमार, नवनीत कुमार समेत अन्य कई शिक्षकों ने अपनी आवाज को बुलंद की। सभी ने एक स्वर में कहा कि समान काम समान वेतन मिलना चाहिए। तभी जाकर शिक्षकों को सुकून मिलेगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी शिक्षक नरेंद्र कुमार वियोगी ने दी।
