
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जून माह में विभिन्न कांडों के 753 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस दौरान 12 अवैध अग्नियास्त्र, 41 जिंदा कारतूस,दो खोखा, एक मैगजीन भी जब्त कीगई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1981 लीटर देसी तथा 425 लीटर कुल 2406 लीटर शराब जब्त की गई है तथा 15450 लीटर महुआ पास विनिष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ₹ 1,06,000 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए । 81अवैध बालू लदे वाहन, 27 मोटर साइकिल जप्त किए गए हैं । एसपी ने कहा कि शराबियों और शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी और कड़ी की जाएगी।
