https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : रोहतास। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के कई वरीय अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर खुद मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने शहर के कई अतिक्रमित एवं जाम की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर खाली करवाया तथा यातायात व्यवस्था में हो रही समस्याओं से निपटने के लिए कई दिशानिर्देश दिए गए।शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण अव्यवस्थित रूप से वाहनों का खड़ा होना, सड़कों का अतिक्रमण एवं यातायात नियमों की अनदेखी करना है।

शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप सबसे ज्यादा यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। जहां सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ठेले खोमचे सहित बस एवं आटो खड़े रहते हैं जिसके कारण जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।जाम से निजात दिलाने को सड़क पर उतरे अधिकारियों ने इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़, बेदा नहर, धर्मशाला मोड़ सहित कई जगहों पर अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा वाहन चालकों को कड़ाई से यातायात नियमों के पालन करने के लिए सख्त चेतावनी दी।वहीं अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। हालांकि शहर में जाम की समस्या काफी दिनों से प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसको लेकर आए दिन जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जिससे जाम की समस्या से थोड़ी बहुत राहत मिल जाती है लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network