डेहरी ऑन सोन : सामाजिक एवं सांस्कृतिक सर्जना की संवाहक संस्था सोन कला केन्द्र आगामी 27 दिसम्बर को मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा । शाहाबाद रिसोर्ट, डालमिया नगर में आयोजित एक समारोह में सी. बी. एस. ई. एवं आई. सी. एस. ई. बोर्ड से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सोन कला केन्द्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल ने बताया कि डेहरी अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों से 66 वैसे छात्रों की सूची प्राप्त हो चुका है जिन्होंने दसवीं या बारहवीं कक्षा में नब्बे प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है । सभी मेधावी छात्रों को अपने-अपने अभिभावकों के साथ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है । सोन कला केन्द्र के संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारी गण सभी मेधावी छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे ।
