नोखा । नोखा नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर परमिशन के धड़ल्ले से मकान बन रहे हैं जिससे नपं को भारी राजस्व की क्षति तो हो ही रही है साथ ही जान माल की खतरे की आशंका बनी रहती है इस सवाल पर जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में किसी ने अपने मकान निर्माण हेतु अनुमति के लिए आवेदन नहीं दिया है उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बिना परमिशन के मकान बना रहे हैं और प्रक्रिया गत आवेदन भी नहीं दिए हैं जिसे यह नहीं पता चल रहा है कि जहां मकान निर्माण हो रहा है वह मकान नक्शा के मुताबिक ठीक है या नहीं? उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर जांच के बाद स्वीकृति प्रदान की जाती है बता दें कि नोखा में लगातार मकान बन रहे हैं शिकायत है नोखा में मकान एक मंजिला से लेकर दो मंजिला तक तैयार हो रहे हैं आवेदन नहीं मिलने से उनके कार्य की जांच नहीं हो रही है कार्यपालक ने कहा नए मकानों की सर्वे कराया जा रहा है और उसके धारको को नोटिस दिया जा रहा है अवमानना करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा।
