अधीक्षण अभियंता,(मुख्यालय) मानिटरिंग(अनुश्रवण),पटना नें इस बाबत जारी किया आदेश।
दावथ : रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के हथडीहाँ गाँव में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत आहर व पईन जीर्णोद्धार में बड़े पैमाने़ पर बरती गयी अनियमितता के मामले में अविलंब जाँच व कार्रवाई का आदेश अधीक्षण अभियंता, मुख्यालय , मानिटरिंग (अनुश्रवण) , लघु जल संसाधन विभाग पटना नेंं दिया । इस बाबत अधीक्षण अभियंता नें पत्रांक 2076 दिनांक 24 दिसंबर 2020 जारी करते हुए कार्यपालक अभियंता , सासाराम प्रमंडल को मामले में तत्काल जाँच व कार्रवाई का ब्यौरा विभाग व शिकायतकर्ता हथडीहाँ निवासी व उच्च न्यायालय अधिवक्ता, सौरभ तिवारी को भेजनें को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि दावथ प्रखंड के हथडीहाँ गाँव में 42 लाख 4 हजार 624 रु कि लागत से आहर व पईन जीर्णोद्धार का कार्य 8 मई 2020 से शुरु किया गया था जिसे नवंबर में संपन्न करना था। लेकिन जीर्णोद्धार कार्य मानक के विपरीत व कार्य में बरती गयी बड़े पैमानें पर अनियमितता कि शिकायत जब अधिवक्ता , सौरभ तिवारी तक पहुँची तो उन्होंने पत्र के माध्यम से 20 दिसंबर को विभाग को तत्काल सूचित किया। जिसपर विभाग नें सख्त रुप अपनाया है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें बताया कि भ्रष्टाचार व अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व उम्मीद जताई कि कार्रवाई अवश्य होगी।
