दावथ : प्रखंड मुख्यालय के दावथ पंचायत के वार्ड संख्या 8 के मुख्य गली मे नालियों का गंदा पानी जमा है।जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे परेशानी हो रही है।उक्त गली मे जिनका घर है,घर के दरवाजे से बाहर निकलते हीं उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है।यदि थोड़ी सी वर्षा हो गयी तो घरों मे भी पानी भर जाता है।वार्ड संख्या 8 के निवासी व पूर्व उप प्रमुख गोपाल जी सिंह ने बताया कि रास्ते पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है।.बच्चों व महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।क्योंकि गंदे पानी के बींच से हीं आना जाना पड़ता है।जो काफी मुश्किल होता है।वार्ड वासियों ने नाली निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया से आग्रह किया हैं।मुखिया तैयार भी हो गये परंतु नाली निर्माण के पहले एक परिवार द्वारा गली के जमीन पर बिवाद पैदा कर दिया गया।इसको लेकर अंचल अधिकारी को जमीन की पैमाइश कराने का आवेदन ग्रामीणों ने दिया है। परंतु सीओ ने अभी तक मापी नहीं करायी हैं। सीओ के मनमानी व टालमटोल के कारण सैकड़ो लोग आये दिन गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। वार्ड वासी अभय तिवारी,मनजित कुमार,सुखदेव शर्मा,विकास लाल,शनि कुमार,अंकित कुमार,प्रकाश कुमार आदि ने बताया कि कई बार सीओ से लिखित व मौखिक निवेदन करने के बाद भी अभी तक मापी नहीं कराया गया।जिससे हम लोग नाली के गंदे पानी मे चलकर आने जाने को मजबुर हैं।घर के बच्चे, बुढ़े व महिलाऐं अतिआवश्यक कार्य को छोड़कर कई महिनो से घर से नहीं निकल पा रही हैं। इस सम्बंध मे स्थानीय मुखिया चंद्रमा यादव ने बताया कि मै ने नाली बनवाने के लिए सारी प्रक्रिया पुरी कर ली है,परंतु सीओ साहब अभी तक मापी नहीं कराए,जिससे नाली निर्माण रुका हुआ है।ग्रामीणों को घर से निकलने मे बहुत परेशानी हो रही है।यह बात मैने सीओ से मिलकर भी कहा है | सीओ अजित कुमार ने कहा कि पिछले कुछ महिनो से कोविड व चुनाव को लेकर व्यस्तता के कारण मापी नहीं हो सकी.जल्द हीं मापी करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network