
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जून 2023 : सासाराम : सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक सड़क के किनारे ठेला पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस अभियान के नेतृत्व नगर आयुक्त यतेंद्र पाल कर रहे थे उन्होंने कहा कि सड़क जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरुआत किया गया है यह अभियान लगातार जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर एसडीएम मनोज कुमार डीटीओ रामबाबू के अलावा नगर निगम के कर्मी वह पुलिस अधिकारी शामिल थे
