नोखा। नोखा नगर पंचायत के वार्ड नं 08 के पटेलपुरी में जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि जलनिकासी की व्यवस्था नही होने के कारण नगर पंचायत नोखा अंतर्गत वार्ड नं08 पटेलपुरी नगर का मोहल्ला जलजमाव की चपेट में आ गया है । मोहल्ले का सड़क जलमग्न होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो गयी है नगर पंचायत मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा,एवं 08 वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अली हसन, ने वार्ड नं08 पटेलपुरी नगर से जुड़े मोहल्ले में जाकर जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया और मोहल्ले को जलजमाव से मुक्त करने के लिये उचित पहल की पेशकश किया ।
