नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गाँव के शिव मंदिर परिसर में ज्ञान यज्ञ को लेकर ददन मिश्रा के अगुआई में बैठक किया गया बैठक में निर्णय लिया गया की पड़रिया गाँव मे अठारह जनवरी से चौबीस जनवरी तक यज्ञ चलेगा जिसमे श्री जीयर स्वामी जी का प्रवचन होगा इसके लिए बिधि बेवस्था अभी से ही दुरुस्त किया जा रहा है कार्यक्रम को लेकर आपसी सहमति बनाते हुए लोगो को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा बेला मिश्रा बिपिन बिहारी मिश्रा रामनाथ मिश्रा शेषनाथ मिश्रा देवप्रकाश मिश्रा जोखन मिश्रा मोहन मिश्रा बटेशर मिश्रा कृपा नाथ मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।
