डालमियानगर : रोहतास थाना क्षेत्र के तुमबा निवासी चंद्रावती देवी ने डेहरी एससी एसटी थाने में मारपीट करने के आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है, अपने प्राथमिकी दर्ज मे बताई कि मै अपने खलिहान मे बैठी थी उस समय गांव के दबंगो ने मेरे साथ मारपीट करने लगे व जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया, प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पिडिता के व्यान पर गांव के दबंग रामप्रवेश सिंह, उजवल कुमार, दीपक कुमार, समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है|
