डालमियानगर : दरिहट पुलिस ने दरिहट थाना कांड संख्या 95/2019/ लूट कांड का मुख्य आरोपी के घर पुलिस कुर्की जब्ती के लिए सासाराम करने गई थी कुर्की जब्ती के भनक आरोपी को लग गई आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 2019 में दरिहट थाना क्षेत्र से एक लाख सतर हजार रुपये की लूट के मामले में आरोपी विकास यादव फरार चल रहा था न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती करने पुलिस विकास यादव का घर पहुंची थी|
