बिक्रमगंज । दो अलग-अलग स्थानों से बिक्रमगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार की है । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लूटकांड के एक मामलें में भानस ओपी के भानस गांव से सुरेंद्र मुसहर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । जबकि बिक्रमगंज आस्कामिनी नगर के वार्ड संख्या 14 से आशुतोष दुबे को गिरफ्तार किया गया है। इन पर न्यायालय से वारंट निर्गत है ।
