बिक्रमगंज । नासरीगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपराधिक गतिविधियों को लेकर नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का विशेष रूप से जांच किया गया । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का डिक्की खोलकर सघन रूप से जांच किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रण करने के लिए यह अभियान निरंतर चलते रहेगा । थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात वाले वाहनों से ₹4000 जुर्माना वसूल किया गया । खबर लिखे जाने तक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।
