दावथ : प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओे के देखरेख में सामाजिक अंकेक्षण कराया गया। दावथ आईसीडीएस की महिला पर्येवेक्षिका बाली कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी केंद्रों पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सेविकाओं सहायिकाओं सम्बंधित पोषक क्षेत्र के सम्मानित लोगों पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण जनता के उपस्थिति में किया गया जिसमें केंद्र की कुल छह सेवाओं सहित अन्य कार्य व गतिविधियों की जानकारी दिया गया।साथ ही सीडीपीओ के द्वारा सहीनाव, सेमरी व दावथ केंद्र संख्या क्रमशः 24,42 ,65 117 का निरीक्षण मोनिटरिंग किया गया।
