
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2023 : कोचस रोहतास। कोचस प्रखंड क्षेत्र के सरेया पंचायत के सरेया गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुक्रवार के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में हजारों हजार की संख्या में महिला तथा पुरुष एवं प्रखंड क्षेत्र से आए साधु महात्मा एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल होकर कोचस बस स्टैंड होते हुए गंगा वालियावन स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर सभी महिला एवं पुरुष जल ले कर बक्सर रोड होते हुए हैं कोचस महात्मा गांधी चौक के रास्ते मोहनिया रोड होते हुए। सरेया यज्ञ मंडप पहुंचे। यहां तक कि गर्मी का मौसम देखते हुए श्रृद्धांजलि ओं के लिए शीतल जल पीने के लिए एवं मेडिसिन की व्यवस्था की गई थी।


इस भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़े एवं ऊट पर सवार होकर गाजे-बाजे पर नाचते हुए श्रद्धांजलि ने जय श्री राम एवं जय श्रीमन्नारायण के नारे भी लगाए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी मौजूद थे उन्होंने बताया कि कलश यात्रा का मूल्य उद्देश्य है कि सिर पर कलश धारण करने से श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र होती है। तथा उन्होंने यह भी बताया कि हरि कृपा से मिलती है महायज्ञ में हिस्सा लेने का सौभाग्य। वही सरेया पंचायत के मुखिया विकास तिवारी ने बताया कि यह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 21 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक चलेगी । तथा उन्होंने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तथा संत महात्माओं के लिए खाने रहने की व्यवस्था की गई है। आज शुक्रवार के दिन ही हमारे गांव श्री जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा। और कल से पूज्य जियर स्वामी जी महाराज का प्रवचन शुरू हो जाएगा। प्रवचन श्री जीयर स्वामी जी महाराज का संध्या टाइम में होगा और आरती सुबह में होगी। मौके पर उपस्थित वर्तमान मुखिया विकास तिवारी दिलीप तिवारी ट्रेन मैनेजर रितेश तिवारी सोनू शर्मा हन्नू मिश्रा मुन्ना मिश्रा टप्पू तिवारी। गुड्डू तिवारी बिरंदर तिवारी विनय पांडे अमर नाथ विजय पप्पू ।
