डेहरी ऑन सोन : डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल को उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। मंडल के अति व्यस्त एवं महत्वपूर्ण पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) द्वारा मानक अनुसार पर्यावरण अनुकूल पहलों के लिए ‘ग्रीन स्टेशन’ घोषित होने के साथ ‘इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ग्रीन रेलवे स्टेशन रेटिंग सिस्टम’ के तहत ‘सिल्वर’ रेटिंग अर्जित करने में सफलता प्राप्त की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए डीडीयू रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मो इक़बाल ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल पहलों के लिए रेटिंग सिस्टम के तहत डीडीयू जंक्शन को 100 में से 51 अंक प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक 64.5% अंक स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में प्राप्त हुए। ऊर्जा दक्षता के लिए 50% व जल उपयोग में दक्षता के लिए 47.7% अंक प्राप्त हुए। डीडीयू जंक्शन को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राप्त यह प्रमाणन मंडल के सभी विभागों द्वारा महीनों की कड़ी मेहनत व प्रयासों से डीडीयू जंक्शन पर हुए सुधार और उन्नयन कार्यों का परिणाम है। पर्यावरण अनुकूल हरित पहलों व नवाचार के अंतर्गत डीडीयू जंक्शन पर ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य रक्षा, स्वच्छता, प्रसाधन, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से संबंधित कई कार्य किये गए हैं। स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए गए हैं तथा ऊर्जा दक्ष उपकरण जैसे एलईडी लाइटिंग आदि का उपयोग किया जा रहा है। डीडीयू जंक्शन पर पर्यावरण संरक्षण संबंधी कई अन्य योजनाएं प्रक्रियाधीन हैं, सुधार और उन्नयन के सतत प्रयास जारी हैं जो आने वाले दिनों में आईजीबीसी से ‘गोल्ड’ रेटिंग हासिल करने में सहायक होंगे।
