नोखा । थाना क्षेत्र के दुधार गांव स्थित खलियान में रात को आग लगने से किसान कमलेश सिंह की धान की फसल जलकर राख हो गयी जानकारी के अनुसार उक्त खलिहान में निवासी किसान कमलेश सिंह के धान का बोझो खेत से कटाई कर रखा हुआ था इसी बीच असामाजिक तत्वों ने देर रात उस में आग लगा दी ग्रामीणों की सूचना पर जब फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब तक धान के बोझों जल चुके थे किसानों ने बताया कि आग लगने से 9 बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई है ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के लोगों के प्रयास से आग को दूसरे का खेत में फैलने से रोका जा सका ।
