
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 फरवरी 2023 : नौहट्टा। एक सौ अठारह करोड़ रुपए की लागत से बनेगा रोहतास अधौरा का पथ टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू हुआ जदयू कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को बधाई दिया नौहट्टा मंडल के अध्यक्ष दीपक चौबे ने बताया कि वर्ष दो हजार अठारह में चेनारी के तत्कालीन विधायक ललन पासवान ने इस पथ के लिए विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखा था इसके बाद एनओसी भी करवाया आज इंतजार खत्म हुआ टेंडर प्रक्रिया में चला गया इस पथ के निर्माण हो जाने से आवागमन में सुबिधा होगा खास कर बनवासियो व सैलानियों के लिए खुशखबरी है जदयू नेताओ ने पूर्व विधायक ललन पासवान व मुख्यमंत्री को बधाई दिया।

