बिक्रमगंज । नगर परिषद बिक्रमगंज के 27 वार्डों में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देशानुसार रेनु सांस्कृतिक मंच रेशम (अररिया ) के सौजन्य से सभी वार्ड वासियों को स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया गया । इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम ने बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज में 27 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव , सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखना , स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संबंध में जानकारी , प्लास्टिक के दुष्प्रभाव , बिजली बचाओ , जल जीवन हरियाली , सेनेटरी नेपकिन ,स्वच्छता एप के द्वारा किसी भी स्थान पर सफाई से संबंधित जानकारी नगर परिषद को देना तथा इसका निदान 24 घंटे के अंदर नगर परिषद द्वारा कराना नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम , नगर परिषद के अधिकारियों , सांस्कृतिक मंच के कलाकार विजय कुमार शर्मा उर्फ विजय बिहारी , विकास कुमार प्यारा , अरविंद कुमार , श्रवण कुमार , रानी कुमारी सहित समस्त ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
