संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के आरा – सासाराम मुख्य पथ एसएच-12 पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर तक प्रखंड गेट के समीप पुलिस ने संघन वाहन तलाशी अभियान चलाया । तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने दो पहिया, चार पहिया, व छह पहिया वाहनों की डिक्की , सीट व अन्य स्थानों की गहन तलाशी लिया । थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों के अंदर छिपाकर ले जा रहे घातक हथियार, शराब इत्यादि के जांच के लिए यह संघन अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान समय-समय पर स्थान बदलकर चलाया जाता रहेगा । ताकि अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। मौके पर एसआई जय शंकर मंडल, राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
