तिलौथू (रोहतास) तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में स्थित राधा- शांता महाविद्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष, महासचिव, जिला प्रवक्ता एवं प्रखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता डा. वैद्यनाथ सिंह बटोही ने किया जबकि महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डा. प्रो एपी सिंह को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया । मंच संचालन का कार्य डा. अवधेश सिंह ने किया। बैठक के तहत ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से सरकारी नौकरी की मांग का प्रस्ताव पास किया। साथ ही साथ नौकरी नहीं मिलने पर ग्रामीण चिकित्सकों ने भविष्य में भूख हड़ताल पर जाने के लिए सरकार को धमकी दी। संजय पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सोनी, जिला चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी जिला प्रवक्ता मुक्तकीम अंसारी, डॉक्टर यशवीर सिंह एवं कई लोग उपस्थित थे |
