बिक्रमगंज । 10 दिसंबर 2020 को सोन नदी पर नवनिर्मित कोईलवर पुल का अनावरण हुआ । साथ ही साथ यह घोषणा भी की गई कि इस पुल को अब डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा । इस फैसले को लेकर काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया । पूर्व विधायक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोईलवर पुल का नामकरण हमारे महान विभूति के नाम पर करने की घोषणा हो चुकी है । जो निश्चित तौर पर बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है । यह हमारे महान विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि है । हमारी वर्तमान और भविष्य की आने वाली पीढ़ियाँ अपने इस अनमोल रत्न को याद रखें । उनको जाने, उनके जीवन से सीख लें, इसके लिए इस तरह के कार्य करना अति आवश्यक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network