
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जनवरी 2023 : पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज सीएम नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से तीखे सवाल किए । राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि डील के बारे में बताएं. लोग कह रहे कि जेडीयू और आरजेडी में डील हुई है. अगर डील हुई है तो वे बताएं कि क्या डील हुई है. क्या?

डील में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की बात है? इस बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए. आरजेडी के लोग कह रहे हैं गठबंधन में डील हुई है. जिन लोगों ने डील किया वे बताएं, क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं? इसकी जानकारी देनी चाहिए.कुछलोग नीतीश कुमार और जदयू को कमज़ोर करने में लगे हैं ।
