सासाराम चेनारी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जग हो पर छापेमारी कर हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर जोगिया गांव में छापेमारी कर हथियार के साथ श्यामसुंदर बिंद कृष्णा बिंद मगज पुरा निवासी सहदेव बिंद मोहन बिंद ख डी हां निवासी रवि बिंद को गिरफ्तार किया गया है एक राइफल एक बंदूक एक देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है रोहतास पुलिस इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है इस छापेमारी दल का नेतृत्व चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे।
