संझौली (रोहतास)। अंचल क्षेत्र के सुसाड़ी गांव के समीप खलिहान में रखे अचानक धान के गांज में आग लगने से चार बीघे की धान जलकर खाक हो गई । एक किसान द्वारा धान के गांज से निकलती आग की लपट देख शोर मचाने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट कर समीप के आहार से पानी बाल्टी के सहारे लेकर आग पर काबू पाया । ग्रामीणों के अथक प्रयास ने आस पास रखें अन्य धान के गांज को बचा लिया गया । उक्त ग्रामीणों ने बताया कि सूसाड़ी निवासी जोगाड़ी उर्फ योगेंद्र पांडे का चार बीघे का धान आग लगकर जलकर खाक हो गया हैं । आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं चल पाई है ।
