आज दिनांक दिसंबर 2020 को बिहार शिक्षा परियोजना, रोहतास के परिसर में सर्व शिक्षा अभियान, रोहतास के द्वारा फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया से संबंधित शारीरिक शिक्षकों के कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान ,श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया इस कार्यशाला का संचालन संभाग प्रभारी जिया उल हक एवं जिला नोडल शारीरिक शिक्षक विनय कुमार ने किया। इस कार्यशाला में जिले से सभी प्रखंडों के दो दो नामित प्रखंड नोडल शारीरिक शिक्षको ने भाग लिया। कार्यशाला में शारीरिक शिक्षकों को फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत “फिट इंडिया स्कूल वीक” सभी विद्यालयों में इस माह मे मनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। एवं फिट इंडिया और खेलो इंडिया कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु जरूरी निर्देश भी दिया गया ।उल्लेखनीय है कि जिले मे संचालित सभी विद्यालयों को इस कार्यक्रम अंतर्गत पंजीकरण कराना आवश्यक है। जिसके लिए निर्देश मानव संसाधन विभाग ,भारत सरकार के द्वारा दिया जा चुका है। सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्यक्रम हेतू पंजीयन शत प्रतिशत कराने का भी निर्देश दिया जा चुका है ।इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 35 शारीरिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का आयोजन तीन सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र में फिट इंडिया में पंजीयन ,फिट इंडिया स्कूल वीक एवं फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेशन के बारे में विस्तृत रूप से जिला के नोडल शारीरिक शिक्षक विनय कुमार ने दी। द्वितीय सत्र में खेलो इंडिया में पंजीयन एवं तृतीय सत्र में खेलो इंडिया एसेसर ग्रुप के बारे में बताया गया। सभी प्रखंडो के नामित नोडल शारीरिक शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने अपने निर्धारित प्रखंडों में उक्त कार्यक्रमों को शत प्रतिशत रूप से कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network